WTC Final: Sunil Gavaskar says India might change in its Playing XI before toss | वनइंडिया हिंदी

2021-06-18 876



Sunil Gavaskar stated that India might like to change their playing XI owing to the pitch conditions. The legendary batsman stated that it has been found that the environment in Southampton is conducive to pacers so India might go for a little change. Virat Kohli and his men might b looking up to include a specialist batsman in their playing XI.



India और New Zealand न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का ऐतिहासिक फाइनल साउथम्पटन के द एजेस बाउल स्टेडियम में खेला जा रहा है, मैच के पहले दिन बारिश की वजह से एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी, यहां तक की टॉस भी नहीं हो पाया है, बारिश के चलते पहले दिन के पहले सेशन का खेल धुल गया था, उम्मीद थी लंच तक मैच शुरू होगा लेकिन लगातार हो रही बारिश की वजह आखिरकार स्पंट्स का ऐलान कर दिया गया, अब सारी निगाहें टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल पर टिक गई है, लेकिन दूसरे दिन के खेल को लेकर Sunil Gavaskar ने बड़ा बयान दिया है।

#WTCFinal #IndvsNZ #SunilGavaskar

Free Traffic Exchange